लुधियानाः कनाडा से पंजाबी पतिज-पत्नी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जहां कैलगरी में पंजाबी पति-पत्नी की रहस्यमय हालत में मृत्यु हो गई है। मृतक की पहचान एकमवीर सिंह और उनकी पत्नी जसमीत कौर के रूप में हुई है। मृतक जिला लुधियाना के चौंकीमान गांव से संबंधित थे।
कैलगरी पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि इस मामले की होमिसाइड यूनिट जांच कर रही है। दोनों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और उसके बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। पुलिस का कहना है कि जांच पूर्ण करने के बाद अगली जानकारी साझा की जाएगी।
