मोगाः जिले के थाना बाघा पुराना के अंतर्गत आने वाले गांव ढिल्लवां वाला में इंसानियत शर्मसार करने की घटना सामने आई है। जहां पति ने पत्नी का कसी मारकर कत्ल कर दिया। मृतक महिला की पहचान प्रवीण के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार आज सुबह दिनदिहाड़े ढिल्लवां वाला निवासी रखी खान ने अपनी पत्नी प्रवीण का कत्ल कर दिया।
घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची थाना बाघा पुराना पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले को लेकर जल्द प्रेस वार्ता करके पुलिस खुलासा कर सकती है।