लुधियानाः समराला के नज़दीकी गांव मादपुर में इंसानियत शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां गांव के रहने वाले भांजे ने मामे और नाने पर लोहे के पाइप से जानलेवा हमला कर दिया। दरअसल, भांजे ने पहले मामे पर हमला किया। इस दौरान जब दोनों में बचाव करने नाना आए तो भांजे ने उस पर भी हमला कर घायल कर दिया। इस घटना में मामा और नाना दोनों घायल हो गए।
घायलों को समराला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में समराला पुलिस का कहना है कि बयान के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। घायल सुखबीर सिंह बिट्टू ने बताया कि पूरा परिवार आराम कर रहा था, तभी सुलतानपुर से भांजा कमलप्रीत सिंह आया और करीब 10 किलो वजन वाले लोहे के भारी पाइप से मुझ पर हमला कर दिया।
उन्होंने कहा कि हमला मेरे सिर पर हुआ था, लेकिन बचाने के लिए मैंने अपनी बाजू आगे कर ली, जिससे बाजू बुरी तरह घायल हो गई। उन्होंने आगे बताया कि मेरे ऊपर हमला होने से बचाने के लिए पिता जी आगे आए, लेकिन भांजे ने उन पर भी हमला कर दिया। बाद में उसने मेरी पीठ, कमर और टांगों पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि मेरा भांजे से कोई रंजिश नहीं है, लेकिन करीब पांच साल से भांजा नशे का आदी होने की वजह से उसे बुलाना बंद कर दिया था। उन्होंने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है।