मोहालीः जिले के डकोली की ग्रीन सिटी सोसाइटी में इंसानियत शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां मामूली बात को लेकर पड़ोसियों में विवाद हो गया। इस घटना को लेकर व्यक्ति ने पड़ोसी महिला पर किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया। घटना वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता हैकि व्यक्ति हाथ में नुकीली चीज लेकर आता है और महिला पर उससे हमला कर देता है।
Punjab News: इंसानियत शर्मसार! व्यक्ति ने बेरहमी से पड़ोसी महिला को पीटा, देखें CCTVhttps://t.co/XPXq7PtbY3#Murder #AishwaryaRai #KhushbooPatani pic.twitter.com/LgVQkZlLbS
— Encounter India (@Encounter_India) April 21, 2025
वहीं चीख पुकार सुनकर अन्य महिला आती है तो व्यक्ति उस पर भी हमला करने की कोशिश करता है। इस घटना में महिला के सिर से खून निकलने लगता है। वहीं अन्य सीसीटीवी फुटेज में पीसीआर की टीम मौके पर आती है। जहां लोगों द्वारा घटना की शिकायत पुलिस को दी जाती है। जिसके बाद पुलिस व्यक्ति को काबू करके थाने ले गई। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में बुजुर्ग महिला के सिर पर चोट आई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं बुजुर्ग माता का कहना है कि पूरा मोहल्ला इकट्ठा होकर पुलिस स्टेशन व्यक्ति के खिलाफ शिकायत देने के लिए गया था। जहां उन्होंने पुलिस को बताया कि उक्त व्यक्ति गालिया निकालता है और मोहल्ले के बच्चों को तंग करता है। महिला का आरोप है कि पुलिस कर्मियों द्वारा घटना को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई।