श्री गोइंदवालः तरनतारन से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां पति ने पत्नी का बेहरमी से कत्ल कर दिया। दरअसल, गांव खडूर साहिब से गोइंदवाल साहिब को जाने वाली सड़क पर पति द्वारा पत्नी को तेजधार हथियार से काटकर उसकी हत्या कर दी। मृतिका की पहचान 35 वर्षीय जसपाल कौर के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए परिवारिक मैंबरों ने बताया कि उनकी बेटी जसपाल कौर सरकारी टीचर थी।
जसपाल कौर का उसके पति अमरबीर सिंह ने अपने परिवार मैंबरों के साथ मिलकर बेहरमी से कत्ल कर दिया। लड़की परिवार ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे गोइंदवाल साहिब थाने के एसएचओ कश्मीर सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।