पठानकोटः पंजाब में नशे के खिलाफ सरकार की ओर से चलाई गई मुहिम को लेकर लगातार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस द्वारा राज्य भर में से ड्रग्स को खत्म करने के लिए समय-समय पर सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। लेकिन इन सबके बावजूद कुछ लोग अपने छोटे-मोटे निजी फायदे के लिए अभी भी काम कर रहे है। ऐसा ही एक मामला देर रात सुजानपुर थाने के अधीन इलाके में देखने को मिला है।
जहां एक्साइज डिपार्टमेंट और सुजानपुर पुलिस ने एक चेकपॉइंट के दौरान गाड़ी को रोककर तालाशी ली और तालाशी के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद की है। इस दौरान गाड़ी से 41 पेटी शराब और 9 बोतल गैर-कानूनी शराब बरामद की। मामले की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर दलबीर सिंह ने बताया कि सुजानपुर पुलिस और एक्साइज डिपार्टमेंट ने रात को गंडला लाहरी मोड़ के पास एक चेकपॉइंट लगाया हुआ था।
इस दौरान जब एक महिंद्रा बोलेरो गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें से ब्लैक हॉर्न रम के 40 बॉक्स और मैकडॉवेल की 21 बोतलें बरामद हुईं। इस मौके पर पुलिस ने दीनानगर निवासी राजन गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।