लुधियाना: नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने एक्टिवा सवार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। दरअसल, पुलिस ने सीएमसी अस्पताल के चौक के पास गश्त पर तैनात थी। इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक्टिवा सवार को रोककर पूछताछ की। वहीं पुलिस ने जांच के दौरान एक्टिवा सवार से एक पेटी अवैध शराब की बरामद की।
पुलिस ने बताया कि उक्त तस्कर की एक्टिवा भी जब्त कर ली है। जांच में सामने आया है कि आरोपी एक्टिवा के जरिए इलाके में शराब की सप्लाई करता था। पुलिस के अनुसार, कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा।पुलिस ने बरामद की गई शराब और एक्टिवा को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।
क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि फरार तस्कर की पहचान और लोकेशन का पता लगाया जा सके।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इलाके में अवैध शराब की सप्लाई पर कड़ी नजर रखी जा रही है और ऐसे मामलों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें तैनात कर दी गई हैं और जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।