कपूरथलाः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने पीआरटीसी बस से भारी मात्रा में डोडा चूरा पोस्त बरामद किया है। फगवाड़ा पुलिस ने बस ड्राइवर और कंडक्टर को गिरफ्तार करके दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल, थाना सिटी फगवाड़ा में तैनात एएसआई जतिंदर जितेंद्र पाल को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद उन्होंने फगवाड़ा बस अड्डे पर चेकिंग की।
दिल्ली-कपूरथला रूट पर चल रही पीआरटीसी बस (PB-08-EW-5159) से 53.5 किलो डोडा चूरा पोस्त बरामद हुआ।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरदेव सिंह निवासी होशियारपुर और लवप्रीत सिंह निवासी तरनतारण के रूप में हुई है। एसएचओ उषा रानी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां पुलिस ने एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।