अमृतसरः पंजाब में नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई करते हुए शहर में नाकाबंदी करके और सर्च अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है। वहीं दूसरी नशे की कमाई से बनी हुई तस्करों की प्रॉपर्टी को धवस्त किया जा रहा है। इसी के साथ आज भारी पुलिस फोर्स के साथ रेलवे स्टेशन पर सर्च अभियान चलाया गया। जहां रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों के बैग चेक किए गए।
इस मौके पर एसीपी एच एस संधू ने कहा कि जहां शहर में नाकेबंदी करके वाहनों की जांच की जा रही हैं, वहीं बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और ऐसी कई अन्य जगहों की भी लगातार बारीकी से जांच करके शरारती अनंसरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटित हो सके। इस दौरान पुलिस ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी लावारिस वस्तु नजर आती है, तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस अधिकारियों को दी जाए। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध बैग भी मिला है। हालांकि बैग की जांच के दौरान उन्हें कोई भी आपत्तिजनक चीज नहीं मिली, लेकिन फिर भी पूरी जांच की जा रही है।