लुधियानाः मंडी गोबिंदगढ़ में बिजली के ग्रिड में आग लगने की सूचना सामने आई है।इस घटना के कारण कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही है। घटना की सूचना लोगों द्वारा दमकल विभाग को दे दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे है।
लेकिन आग भीषण होने के कारण अन्य गाड़ियों को घटना स्थल पर बुलाया गया। हादसे को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कई शहरों से दमकल विभाग की गाड़ियां बुलाई गई है। हादसे को लेकर आसमान में धुएं का गुब्बार छा गया। बिजली के ग्रिड में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।