होशियारपुरः जिले के चंडीगढ़ रोड के अधीन आते अड्डा चक्कर में कपड़ों की दुकान में भीषण आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार आग आज अल सुबह लगी। जिसके बाद आसपास के लोगों द्वारा घटना की सूचना दुकान मालिक को दी गई। वहीं मौके पर पहुंचे दुकान मालिक ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
मामले की जानकारी देते हुए दुकान मालिक ने बताया कि उन्हें किसी व्यक्ति का फोन आया कि उनकी दुकान से धुआं निकल रहा है। जब वह दुकान पर आए और दुकान का शटर खोला तो पूरी दुकान आग की चपेट में थी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 2 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान मालिक ने बताया कि इस घटना से दुकान में लगभग 18 से 20 लाख रुपये के कपड़ों का सामान जलकर नष्ट हो गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है शार्ट सर्किट से दुकान में आग लगी है।