लुधियानाः जिले के मशहूर चौड़ा बाजार के साथ सटे हजूरी रोड पर एक रेडीमेड शोरूम की तीसरी मंजिल पर देर शाम आग लगने का मामला सामने आया है। जब फैक्ट्री के मजदूर ऊपरी मंजिल पर काम कर रहे थे, तो उन्होंने देखा कि एक तरफ से धुआं निकल रहा है। जब उन्होंने ऊपर जाकर देखा तो आग लगी हुई थी जिसके बाद भगदड़ मच गई और सभी मजदूर नीचे आ गए। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
जानकारी देते एक फैक्टरी में काम करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह ग्राहकों को बना हुआ माल बेच रहे थे कि इसी दौरान एक वर्कर फैक्टरी की ऊपरी मंजिल पर गया। बाद में जब ग्राहक सामान लेकर निकलने ही वाले थे कि उन्हें जलने की बदबू आने लगी। इतने में उपर गया लड़का भी भागकर नीचे आया और बताया कि ऊपर आग लग गई है। बाद में आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया जिसके बाद हड़कंप मच गया और मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया गया।
शोरूम मालिक के मुताबिक संबंधित थाने के एसएचओ को तुरंत फोन किया गया और दमकल विभाग को सूचना दी गई। इस दौरान 4 से ज्यादा गाड़ियों की जरूरत पड़ी और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में ढाई घंटे से ज्यादा का वक्त लगा। मालिक के मुताबिक इलाका संकरा होने और बिल्डिंग जर्जर होने की वजह से उन्हें आग पर काबू पाने में काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। गनीमत यह रही कि जान का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन आर्थिक नुकसान लाखों में बताया जा रहा है।