लुधियानाः फिल्लौर के पास डेरे के समीप कबाड़ के गोदाम में देर रात करीब 2 बजे धमाका हो गया। एक के बाद एक कई धमाकों के बाद लगी भयंकर आग ने पूरे गोदाम को अपनी लपेट में ले लिया। गनीमत ये रही की कबाड़ के गोदाम के साथ ही पेट्रोल पंप भी था। आग इतनी भयंकर थी कि दकमल कर्मचारी सोमवार की दोपहर तक आग बुझाने में जुटे रहे। अब तक 150 से ज्यादा दमकल विभाग की गाडियां पहुंच चुकी हैं। बताया जा रहा हैकि देर रात पटाखों की चिंगारी के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।
जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। बताया जाता है कि कबाड़ में 5- 6 गैस सिलेंडर रखे थे। जैसे ही आग लगी तो गैस सिलेंडरों में एक के बाद एक, कई धमाके हुए। लोगों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की सारी इमारतें दहल उठी। आसपास के लोगों ने बताया कि आग रात 2 बजे के करीब लगी। जैसे ही धमाके हुए तो लोग बाहर निकले तो देखा कि कबाड़ का गोदाम जल रहा है और लगातार धमाके हो रहे थे।
4 से 5 बार जोरदार धमाके हुए। कबाड के गोदाम के पास ही पेट्रोल पंप है, जिससे लोग सहम गए। लोगों में आशंका बन गई कि कहीं आग पेट्रोल पंप को भी अपनी चपेट में ना ले ले। आग से करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग पर काबू पाने में 24 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है। 150 से ज्यादा गाड़ियां पहुंच चुकी है। लुधियाना समेत, जालंधर, फिल्लौर, कपूरथला, फगवाडा से दमकल विभाग की गाड़ियां लगातार आग को बुझाने में लगी हुई है।
