गली को पुलिस ने किया सील
बठिंडा: शहर में CIA स्टाफ की टीम ने चिट्टे की बड़ी खेप के साथ 3 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। चर्चा है कि आरोपियों के पास से 30 से 35 किलो चिट्टा बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने चिट्टे को एक लग्जरी गाड़ी में छिपाकर रखा हुआ था।
पुलिस ने महिना चौक की उक्त गली को पूरी तरह सील कर दिया है, किसी को भी घर से बाहर निकलने या घर के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि महिना चौक की एक गली से चिट्टे की सप्लाई हो रही है। इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल ने उक्त गली को पूरी तरह सील कर दिया।
तलाशी के दौरान पुलिस को लगभग 30 से 35 किलो चिट्टा मिलने की चर्चा है। आरोपी की पहचान लखबीर सिंह लखा निवासी मलोट के रूप में की गई है, जबकि उसके साथियों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। नशे की इतनी बड़ी खेप बरामद होने के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि दोपहर के बाद डीआईजी हरजीत सिंह और एसएसपी बठिंडा अमनीत कौर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का बड़ा खुलासा कर सकते हैं।