मोहालीः ढकोली के वार्ड नंबर-14 में पड़ते कृष्णा एन्कलेव में नाले किनारे बना मकान दरारे आने के बाद ताश के पत्तों की तरह गिर गया। मकान का करीब 35 प्रतिशत हिस्सा में नाले में गिर गया है। मनीमत रही की हादसे के समय घर पर कोई नहीं था। घर मालिक ड्यूटी पर था और उनका 10 वर्षीय बेटा स्कूल गया था। पड़ोसियों ने घर मालिक दीपा को फोन पर जानकारी दी। जिसके बाद मकान मालिक ने मौके पर पहुंचकर पुलिस प्रसाशन, नगर परिषद, बिजली विभाग व दमकल विभाग को जानकारी दी। मौके पर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने घर में घुसकर कीमती समान बहार निकाला। जिसके कुछ देर बाद ही बिल्डिंग ध्वस्थ हो गई। जिसके बाद दमकल विभाग ने पूरे घर को उनसेफ़ करार दिया है, क्योंकि पुरे घर में दरारें आ चुकी हैं।
घर की मालिक दीपा ने बताया की वह घर में अपने 10 वर्ष के बेटे के साथ अकेली रहती है और उनके पति पुणे में फार्मा कंपनी में काम करते है। उन्होंने 8 वर्ष पहले से यह मकान बैंक ओक्शन में लिया था। करीब दो महीने पहले यहां नाले के ऊपर बना अस्थाई लोहे का पूल टूटने की कगार पर था तो कलोनाइजर हरजीत मिंटा ने वह पुल तुड़वा दिया था। जिसके बाद से घर में हलकी हलकी दरारे आने शुरू हो गई थी। जो दो दिन से अचानक बढ़ गई और आज घर मेरी आंखों के समाने गिर गया है।
हादसे के दौरान सुरेश कुमार, हंस राज शर्मा, इंद्रा, थान सिंह बिस्ट, अंकुश, राहुल आदि ने कहा की नगर परिषद द्वारा ऐसी जगहों पर घर बनाने ही क्यों दिया जाता है। हंस राज शर्मा ने बताया की शहर में कई ऐसे घर हैं जो नालों के ऊपर बने हुए हैं। चार दिन पहले भी हमने वसंत विहार फेस-3 में नाले पर हो रही उसरी को रोकने के लिए लिखित शिकायत दी थी, लेकिन वह बनकर भी तैयार हो गई, लेकिन उसे किसी ने नहीं रोका।