कपूरथलाः पंजाब में हो रही बारिश से लोगों का जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। लगभग एक हफ्ते से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण जहां जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, वहीं बारिश के कारण कई मकान भी गिर रहे हैं। आज सुबह पुरानी सब्ज़ी मंडी के पास छठी गली में एक पुराना तीन मंज़िला मकान बारिश के कारण अचानक गिर गया। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
इस संबंध में मोहल्ले के निवासियों ने बताया कि यह मकान लगभग सुबह 7 बजे अचानक गिर गया। इस दौरान एक महिला नरिंदर कौर ने बताया कि जब सुबह वह यहां से गुजर रही थीं तो दो-चार ईंटें गिरीं, लेकिन जब वह थोड़ा आगे गईं तो अचानक पूरा मकान बारिश में ढह गया। घर के पास से गुजरती बिजली की तारें और अन्य तारें भी टूट गईं और इलाके की बिजली बंद हो गई है।
यह उल्लेखनीय है कि कपूरथला रियासत शहर होने के कारण ऐसे कई मकान हैं जो गिरने के कगार पर हैं, उनमें से कई खाली भी हैं, लेकिन ये मकान किसी का जनहानि का कारण बन सकते हैं। लोगों की मांग है कि नगर निगम इनकी पहचान कर उचित कार्रवाई करे।