परिवार ने जताई मर्डर की आंशका
लुधियानाः लुधियाना-चंडीगढ़ रोड स्थित HOTEL THE GOLDEN LEGACY के कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 23 वर्षीय वरिंदर के रूप में हुई है। बताया जा रहा हैकि होटल के अकाउंटेंट से किसी बात पर झगड़ा होने के बाद कर्मी ने आत्महत्या कर ली। दूसरी ओर मृतक के परिजनों का कहना है कि उनके बेटे का मर्डर हुआ है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
#PunjabNews: HOTEL THE GOLDEN LEGACY के कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ*त
NEWS:https://t.co/N3RsDx5TyR pic.twitter.com/77aWP9Q9N0— Encounter India (@Encounter_India) August 19, 2025
हिमाचल के रहने वाले सचिन ने बताया कि उसे पिता का फोन आया था। जिसमें पिता को होटल के जीएम ने फोन करके बताया कि आपके बेटे की टांग में चोट लगी है और होटल आ जाओ। जिसके बाद कहा गया कि उसने सुसाइड कर लिया। वहीं मृतक के भाई ने कहाकि उसके भाई का होटल के कर्मी से झगड़ा हुआ था। लेकिन अभी तक होटल के कर्मियों द्वारा उस घटना की सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखाई गई। वह 3 से साढ़े तीन साल से होटल में काम कर रहा था।
वहीं पुलिस का कहना है कि युवक ने बीते दिन होटल से छलांग लगा दी थी, जिसे उपचार के लिए फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। वहीं स्टाफ के कर्मी के झगड़े को लेकर पुलिस अधिकारी ने कहा कि बिल को लेकर कोई विवाद हुआ था। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है, मामले में पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।