लुधियानाः जगराओं के एक बड़े अस्पताल की लापरवाही सामने आई है। जहां मृतक के परिवार ने आरोप लगाए है कि उनके पिता की देह की जगह उन्हें महिला का शव सौंप दिया गया। परिवार ने बताया कि वह अंतिम संस्कार की तैयारियों में लगे हुए थे। इस दौरान जब शव को देखा तो वह महिला का पाया गया। मामले की जानकारी देते हुए मृतक जोगिंदर सिंह के बेटे जसवंत सिंह ने बताया कि उनके पिता 60 वर्षीय जोगिंदर सिंह पिछले कुछ दिनों से लुधियाना के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थे।
अस्पताल की बड़ी लापरवाही, व्यक्ति के बदले परिवार को सौंपा महिला का श*व#HospitalNegligence #ShockingIncident #MedicalError #PunjabNews #BreakingNews #HospitalUpdate #HealthDepartment #HumanError #PunjabUpdates #ViralNews pic.twitter.com/w3o5yZJRwM
— Encounter India (@Encounter_India) November 11, 2025
आज अल सुबह उनके पिता का निधन हो गया। इसके बाद उन्होंने अस्पताल का बाकी बिल चुकाने के बाद जब उनके पिता का शव मंगवाया, तो उन्होंने कहा कि उनके पिता की जगह किसी महिला का शव दे दिया गया है। यह बात उन्हें तब पता चली जब घर आकर पूरा परिवार अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था। इस दौरान उनकी बहन ने अपने पिता का अंतिम दर्शन करने के लिए कहा, तो जब उन्होंने उसकी बात मानी और शव का कपड़ा हटाया तो वह दंग रह गए।
दरअसल, उन्होंने देखा कि उनके पिता का शव नहीं बल्कि किसी महिला का सौंप दिया गया। उन्होंने इसे अस्पताल की लापरवाही बताया। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने इस मामले का जिक्र अस्पताल के चालक से किया, तो उसने भी हैरानी जताई। बाद में अस्पताल ने उनके पिता का शव उनके घर पहुंचाया। परिवार ने कहा कि शव देने से पहले अस्पताल प्रशासन ने परिवार से कहा गया था जोगिन्द्र सिंह को इन्फेक्शन काफी थी जिस कारण उनके शव पर दवा लगाई गई है।
शव को खोलना नहीं है। इसी तरह से संस्कार करना है। यदि इसी तरह से संस्कार कर दिया जाता तो बहुत बड़ा अनर्थ हो जाता। हमारे परिवार को जिस बुजुर्ग माता का शव दिया गया है उनका बेटा हमारे पास पहुंचा तो हमने उन्हें उनकी मां का शव उनके सुपुर्द किया है। उस महिला के बेटे ने संबंधित थाना में भी अस्पताल प्रशासन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।