अमृतसर: मजीठा रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास देर रात एक ऑटो और बोलेरो गाड़ी के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा। हादसे के बाद मौके पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए।
मीडिया से बातचीत करते ऑटो के मालिक ने बताया कि हादसे के समय ऑटो उनका एक रिश्तेदार चला रहा था, जो कई वर्षों से ड्राइविंग कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बोलेरो चालक शराब के नशे में था और गलत साइड से आकर ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ऑटो मालिक ने दोनों चालकों की मेडिकल जांच कराने की मांग की। वहीं, इंदिरा कॉलोनी निवासी ऑटो चालक ने कहा कि वह काम खत्म कर घर लौट रहा था। उसके अनुसार, बोलेरो गाड़ी तेज रफ्तार में आई और साइड से टक्कर मार दी। बोलेरो चालक नशे की हालत में था और हादसे के बाद उसके साथ बदतमीजी भी की गई।
वहीं बोलेरो चालक ने कहा कि आटो वाले ने नशा कर रखा था। वह उन्हें बचाने के चक्कर में अपनी गाड़ी नाले की तरफ ले गया। जिससे हादसा हो गया और उनकी गाड़ी नाले में उतर गई। मामले की सूचना मिलते ही थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बोलेरो और थ्री-व्हीलर के बीच हादसा हुआ है। दोनों पक्षों को थाने ले जाकर उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। साथ ही मेडिकल रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।