फिरोजपुरः जिले में फिरोजपुर जीरा मार्ग पर सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जहां बस्ती भाई के पास व डेरा राधा स्वामी से कुछ दूरी पर हुई कार और बस की टक्कर में युवक-युवती की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार जीरे की तरफ से आ रही एक HR 51 A.D. 8123 नंबर की होंडा कंपनी कार की टक्कर फिरोजपुर की तरफ से आ रही निजी कंपनी की बस नंबर PB 08 C.H. 7678 से हो गई।
इस भयानक हादसे में कार सवार लड़का और लड़की कार में फंस गए, जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। थाना कुलगढ़ी के मुख्य इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह से हादसे के संबंध में बात करने पर उन्होंने बताया कि कार सवार लड़का और लड़की की मौके पर ही मौत हो गई, जिनकी पहचान नहीं हो सकी है। वहीं घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।