संगरूरः जिले के मलेरकोटला में दिन दहाड़े गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। जहां निजी अस्पताल के मेडिकल स्टोर पर अपनी ड्यूटी पर तैनात साहिल नामक कर्मचारी के साथ कुछ बाहरी व्यक्तियों ने अंदर घुसकर खुलेआम गुंडागर्दी की है। मारपीट की पूरी घटना मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पूरी बात केवल 30 रुपये की किसी चीज़ की वापसी को लेकर बताई जा रही है।
जिसके कारण यह इतना बड़ा मामला बन गया कि अस्पताल के कर्मचारी को कुछ लोग खुलेआम मारते हुए मेडिकल स्टोर के अंदर जाने वाले दरवाज़े से पीटते हुए, मेडिकल स्टोर के अंदर ही पीछे बने छोटे स्टोर में ले जाते हुए दिख रहे हैं। वहीं, मेडिकल स्टोर पर एक महिला कर्मचारी और एक अन्य कर्मचारी भी सहमे हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक व्यक्ति छुड़वाने की कोशिश करता भी दिखाई दे रहा है। जानकारी के अनुसार मारपीट का शिकार कर्मचारी साहिल सरकारी अस्पताल मलेरकोटला में इलाजाधीन है।