त्यौहारी सीजन में पुलिस के पुख्ता प्रबंधों की उड़ी धज्जियां
लुधियानाः जिले के चर्चित भीड़भाड़ वाले इलाके मीना बाजार में गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। जहां बिजली उपकरण बेचने वाली दुकान पर 2 दर्जन हथियारबंद युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस घटना को लेकर इलाके के लोगों में दशहत का माहौल पाया जा रहा है। दरअसल, हमले में दुकान में मौजूद 2 ग्राहक, 2 नौकर सहित दुकान मालकिन घायल हुए। घटना में घायल एक नौकर की हालत गंभीर देखते हुए उसे डीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि हमलावर मुंह बांधकर तेजधार हथियार लेकर बाजार में घुसे थे।
मामले की सूचना थाना कोतवाली की पुलिस को दी गई। जहा पुलिस ने मौके पर पुहंच दुकान में से एक तेजधार हथियार बरामद किया। वही पुलिस ने दुकान मालकिन के बयान दर्ज कर आसपास की दुकानों में फोटेज़ खंगालनी शुरू कर दी। मामले की जानकारी देते हुए घायल दुकान मालकिन प्रीति ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपनी दुकान में बैठ ग्राहकों को सामान बेच रही थी। तभी 20 से 25 युवक मुंह बांधकर उसकी दुकान में तेजधार हथियारों सहित दाखिल हुए। दुकान में दाखिल होते ही हमलावारों ने तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी।
उक्त युवकों ने ग्राहकों व नौकरों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान जब वह उन्हें रोकने गई तो उक्त हमलावरों ने उसपर भी हमला कर दिया। शोर मचाने पर भीड़ इकट्ठे होते देख हमलावर मौके पर एक तेजधार हथियार फेंक फरार हो गए। हमले में घायल दुकान मालकिन प्रीति व एक नौकर मिंटू ने सिविल अस्पताल में से मेडिकल कराया। वहीं अन्य नौकर आदित्य उर्फ मंगू को डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना कोतवाली की पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है। इस तरह त्यौहारी सीजन में भीड़भाड़ बाजार में गुंडागर्दी का नंगा नाच पुलिस प्रशासन से पुख्ता प्रबंधों पर सवालियां निशान खड़े कर रहा है।