लुधियाना: शहर के शेरपुर इलाके में बनी मच्छी मार्किट में गुंडागर्दी करने का वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि स्टील की राडो से लैस व्यक्ति मार्किट में जाकर लोगों से मारपीट कर रहे है। इस घटना में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है।
घायल राम प्रसाद ने बताया कि वह पिछले 50 सालों से मार्किट में कारोबार कर रहा है। उसने यह जगह अमृत सिंह अहलुवालिया से खरीदी थी। पड़ोस में राजीव सिंह टांगरी की फैक्ट्री है। पहले भी उसका टांगरी से इस जगह को लेकर झगड़ा हुआ था। लेकिन अब टांगरी ने अपनी फैक्ट्री का दूसरा गेट मार्किट की ओर बनाना शुरू कर दिया है।
वही टांगरी का कहना है कि राम प्रसाद और उसके साथियों ने ग्लाडा की जमीन पर कब्ज़ा किया हुआ है। वह अपनी फैक्ट्री का गेट दूसरा गेट बना रहे थे। जिसे बिना वजह के रोका जा रहा था, इसलिए झगड़ा हुआ। घटना की सूचना पुलिस को मिल चुकी है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।