लुधियाना। शहर के हरगोबिंद नगर रोड पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक केक की दुकान के बाहर अचानक झगड़ा शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि करीब 10 से 15 युवक वहां पहुंचे और उन्होंने दो युवकों को घेरकर तेजधार हथियार निकाल लिए। कुछ ही देर में दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हिंसक हो गया। हमलावर युवकों ने दोनों युवकों पर हमला कर दिया और फिर मौके से फरार हो गए। घायल युवकों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
युवती को लेकर हुआ विवाद
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झगड़ा किसी युवती को लेकर शुरू हुआ था। शुरुआत में दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, लेकिन धीरे-धीरे मामला इतना बढ़ गया कि पूरे इलाके में दहशत फैल गई। आसपास के दुकानदार और राहगीर डर के मारे अपनी दुकानों के अंदर चले गए।
स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को लेकर जताई नराजगी
घटना के बाद इलाके के लोगों ने पुलिस प्रशासन पर नाराज़गी जताई। उनका कहना है कि इस इलाके में पुलिस की गश्त बहुत कम होती है, जिसके कारण आए दिन झगड़े और विवाद होते रहते हैं।
मोहल्ले के एक निवासी ने कहा यहां कभी पुलिस की गश्त नहीं होती। न ही कोई राउंड ऑफ होता है। हम हर समय डर में रहते हैं कि कहीं फिर से कोई झगड़ा न हो जाए। लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि जब भी कोई घटना होती है, पुलिस मौके पर सिर्फ औपचारिकता निभाकर लौट जाती है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती।
पुलिस ने जांच शुरू की
घटना की जानकारी मिलते ही एएसआई परमिंदर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और इलाके में गश्त बढ़ाई जाएगी ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो। एएसआई ने कहा कि जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।