लुधियानाः जिले में कोर्ट परिसर की बैकसाइड मॉडल ग्राम के पास गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला है। दरअसल, कोर्ट परिसर के पीछे दिनदहाड़े तेजधार हथियारों से युवक पर और उसकी कार पर हमला कर दिया। इस घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। दऱअसल, कुछ अज्ञात लोग एक युवक पर तेजधार हथियारों से हमला करके फरार हो गए। लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मौके पर मौजूद एक महिला आशा रानी ने बताया कि कुछ लोग एक व्यक्ति को गाड़ी से बाहर निकालकर लाए और उस पर ताबड़तोड़ तेजधार हथियारों से हमला करने लगे। इस दौरान हमलावरों ने युवक की गाड़ी नंबर पीबी 10 डीसी 8170 को भी निशाना बनाते हुए तेजधार हथियारों से हमला किया।
घटना में हमलावारों ने गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और टायरों को फाड़ दिया गया। महिला ने बताया कि 5 से 6 हमलावारों ने घटना को अंजाम दिया। इस दौरान पहले उसे घटना स्थल पर पिटा और उसके बाद कुछ दूर पर वह बचता हुआ भागा, लेकिन हमलावारों ने काबू करके उस पर तेजधरा हथियारों से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा हमलावरों की पहचान की जा रही है।