बठिंडाः जिले के थाना नेहियां वाला के अंतर्गत आने वाले गांव दान सिंह वाला के कोठे जीवन सिंह वाला में फिर से हमलावारों द्वारा गांव में एक घर में आग लगाने और परिवार की पिटाई करने का मामला सामने आया। आरोपियों ने निर्मल कौर के घर में घुसकर उनके पुत्र हरविंदर सिंह की पिटाई करने के अलावा घर के अंदर रखे सोफे और बिस्तरों को भी आग लगा दी।
जानकारी के अनुसार यह हमला पुरानी रंजिश के चलते हुआ बताया जा रहा है। वहीं, बठिंडा के एसपी जसमीत सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए मीडिया को बताया कि कुछ युवक हथियार लेकर घर में जबरदस्ती घुसे और घर का सामान तोड़ने के बाद घर के अंदर रखे सोफे आदि सामान को आग लगा दी।
इस संबंध में थाना नेहियां वाला पुलिस ने निर्मल कौर के बयानों के आधार पर हैपी सिंह, रेशम सिंह, हनी सिंह, पिंका सिंह और पांच अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।