फगवाड़ा : शहर में गुंडागर्दी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामला फ्रेंड कॉलोनी से सामने आया है। जहा गत रात्रि दर्जन के करीब हथियारों से लैस हमलावरों ने एक घर पर धावा बोल दिया। इस मामले में जानकारी देते हुए अरविंदर सिंह सोडी ने बताया कि वह LPU में काम करता है। रात्रि 10:30 बजे के करीब परिवार घर में सो रहा था।
इस दौरान मोटरसाइकिलों पर सवार हमलावरों ने गेट पर तेजधार हथियारों और ईंटों से हमला किया। जब गेट नहीं टूटा, तो फिर पेट्रोल बंब से आग लगा मौके से फरार हो गए। जिससे घर में आग लग गई और घर का सामान नष्ट हो गया। इस हमले से इलाके में दहशत फैल गई है।
परिवार की सदस्य सुनीता ने बताया कि हमलावर cctv कैमरे की फुटेज में आ चुके है। परिवार के सदस्यों की 10 दिन पहले दो लड़कियों से लड़ाई हुई थी। उन्हें शक है कि हमला उसी रंजिश के कारण हुआ है। पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।