पठानकोटः मकलपुर चौक में हिंदू नेताओं ने पुलिस की मदद से 10 से 12 गौ माता से भरा ट्रक पकड़ा है। जांच में सामने आया है कि ट्रक चालक गौ माताओं को जम्मू-कश्मीर लेकर जा रहा था। वहीं पुलिस अधिकारी ने कहाकि उनकी टीम ने नाकबेंदी की हुई थी। इस दौरान ट्रक सहित 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि जांच अधिकारी का कहना है कि ट्रक में अभी 8 से 10 गौ माताओं को निकाला गया है, अभी जांच जारी है। दोनों आरोपियों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी। ट्रक ड्राइवर यूपी का रहने वाला है।
वहीं घटना स्थल पर ट्रक से गौ माताओं के बरामद होने पर भारी हंगामा देखने को मिला है। वहीं गौं रक्षा दल फगवाड़ा के सतीष ने ट्रक को पिछले कुछ दिनों से ट्रेस किया जा रहा था। जिसके बाद आज उन्होंने ट्रक का नंबर भेजकर उन्हें सूचना दी। जिसके बाद पुलिस के साथ मिलकर नाकेबंदी करके ट्रक को काबू किया गया। हिंदू नेता ने कहा कि इस तस्करी का काम ज्यादा गुरदासपुर में हो रहा है। इस दौरान उन्होंने तस्करी करने वाले दोषियों को चेतावनी दी है कि उन्हें सलाखों के पीछे इसी तरह भेजा जाएगा।