लुधियानाः जिले के फिरोज गांधी मार्केट में दपंति का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जहां महिला कह रही है कि उसकी नौजवान के साथ शादी हुई है। जबकि नौजवान की ओर से कहा जा रहा हैकि उसकी महिला से शादी नहीं हुई, वह झूठ बोल रही है। महिला अपने भाई के साथ मिलकर मुझे धमकी दे रही है और युवक मेरी रेकी कर रहा है। नौजवान ने कहाकि मेरी महिला से शादी नहीं हुई है, बल्कि सगाई हुई थी।
नौजवान ने कहा कि अब महिला ने हाथों में चूड़ा डाला हुआ है और मैं इससे शादी नहीं करवाना चाहता। नौजवान का आरोप हैकि वह उसे काफी तंग परेशान करती है। हाईवोल्टेज ड्रामा होने के बाद मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया। वहीं, जब इस मामले को लेकर पुलिस से बात की तो पुलिस ने बताया कि इन दोनों का झगड़ा हुआ था, युवक गुस्से में था, इसलिए घर नहीं जा रहा था। अब उनके परिवार वाले इकट्ठे हो गए हैं तो दोनों का मामला सुलझा रहे हैं। पुलिस ने कहा कि हद से ज्यादा तो मामला सुलझा लिया गया है।