लुधियानाः जगराओं पुल के पास स्थित लाइटों पर खड़ी कार में अन्य गाड़ी चालक ने टक्कर मार दी। घटना के दौरान गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी और ड्राइवर से अनियंत्रित हो गई, जिससे चालक ने सामने लाइटों पर खड़ी गाड़ी में टक्कर मार दी। घटना में दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। देर रात हुई घटना को लेकर दोनों पक्षों में काफी हंगामा हुआ। जिसके बाद उक्त कार चालक ने पीड़ित की गाड़ी के हुए नुकसान की भरपाई करने का आश्वासन दिया।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित अय्याली गांव के रहने वाले जगरूप सिंह ने कहाकि वह गाड़ी लेकर जगराओं पुल की लाइट पर खड़ा था, जहां वह अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार कार ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। इस घटना में गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा इतना भीषण था हादसे में गाड़ी के एयरबैग भी खुल गए। पीड़ित ने कहा कि उसकी गर्दन में चोट लगी है।
वहीं पीड़ित ने गाड़ी चालक पर शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप लगाए है। दूसरी ओर मोगा के रहने वाले विपुल ने माना कि उसकी गलती के कारण यह हादसा हुआ है। जिसके बाद विपुल ने जगरूप सिंह को उसकी कार की भरपाई करने का आश्वासन दिया। पीड़ित ने कार चालक के दस्तावेज कब्जे में ले लिए है। जिसके बाद पीड़ित का कहना हैकि अगर उसकी कार के हुए नुकसान की भरपाई नहीं हुई तो वह मामले की शिकायत पुलिस को दे देंगा।