लुधियानाः जिले के सराभा नगर इलाके में आज सुबह भयानक सड़क हादसा हो गया। इस घटना में इनोवा हाईक्रूज कार के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि इनोवा हाईक्रूज कार लुधियाना के मशहूर खिलौना व्यापारी की है। घटना के दौरान कार में 2 लोग सवार थे। हादसे के समय कार में खिलौना व्यापारी का दोस्त और उसका भतीजा सवार थे। हादसे में व्यापारी के दोस्त को सिर पर चोटें आई हैं और उसके भतीजे की एक बाजू फ्रैक्चर हो गई। मामले का जानकारी देते हुए खिलौना व्यापारी गुरमीत सिंह ने बताया कि आज सुबह 5.30 बजे घटना हुई है।
घटना के दौरान दोस्त और भतीजा साउथ सिटी से आ रहे थे। इस दौरान नहर के पास कुत्ता आ गया और उसे बचाने के दौरान यह हादसा हुआ है। भतीजे की बाजू फैक्चर हुई है, हालांकि दोनों की हालत स्थिर है। व्यापारी ने बताया कि कार को दोस्त चला रहा था और अचानक कार के आगे कुत्ता आ गया। ऐसे में कुत्ते को बचाने के दौरान कार हादसाग्रस्त हो गया।
दूसरी ओर इस घटना को लेकर थाना सराभा नगर के एसएचओ ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि उनके इलाके में एक हादसा हुआ है, जिसमें गाड़ी चालक और उसके साथी को चोटें आई हैं, लेकिन किसी अन्य के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। इस घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार को क्रेन की मदद से निकाला गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि कार जसविंदर पाल पुत्र तेजिंदर सिंह के नाम पर गाड़ी है। घटना के दौरान सुबह में 2 लोग सवार थे। घटना अचानक कार के आगे कुत्ता आने से हो गई। इस दौरान कार चालक ने ब्रेक लगाई और गाड़ी बेकाबू हो गई। घटना में घायल नौजवान को दीप अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां नौजवान की बाजू फैक्चर हुई है।