मोहालीः लॉरेंस बिश्नोई के जेल में इंटरव्यू मामले में सस्पेंड किए पांच पुलिस कर्मियों का पोलिग्राफ टेस्ट अब होगा। इससे पहले इन पुलिस कर्मियों ने मोहाली कोर्ट में पोलिग्राफ टेस्ट कराने के लिए पहले हां कर दी थी और उसके बाद अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में मना कर दिया था। लेकिन मोहाली कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा था कि पहले आपने अपनी मर्जी से हां की थी, इसलिए आपका पोलिग्राफ टेस्ट होना जरूरी है ताकि सच और झूठ का पता लगाया जा सके।
फिर इन पुलिस कर्मियों ने हाईकोर्ट में आवेदन दिया था कि हम पोलिग्राफ टेस्ट नहीं कराना चाहते, लेकिन माननीय अदालत ने इनकी याचिका को खारिज करते यह फैसला सुनाया है कि पोलिग्राफ टेस्ट होना आवश्यक है। अब सिमरजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, बलविंदर सिंह, सतनाम सिंह और अमृत पाल सिंह का पोलिग्राफ टेस्ट होगा। इनके ऊपर आरोप हैं कि इन्होंने जेल में लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू करवाने में सहयोग दिया है, इसलिए इन्हें जांच के दायरे में रखा गया है। क्योंकि इन पांचों ने पहले कहा था कि हम किसी के दबाव में पहले हां कर चुके हैं, लेकिन हम पोलिग्राफ टेस्ट कराने के लिए तैयार नहीं हैं। लेकिन अब माननीय अदालत ने इन्हें बड़ा झटका देते हुए इनकी याचिका रद्द कर दी है।