अमृतसरः सरहिंद क्षेत्र में रेलवे लाइन पर देर रात एक बड़ा धमाका हो गया। दरअसल, यह ब्लास्ट फतेहगढ़ सहिब-सरहद रेलवे स्टेशन से 4 किलोमीटर दूर फ्रेट कॉरिडोर रेलवे लाइन पर हुआ। विशेष रूप से मालगाड़ियों के संचालन के लिए बनाई गई नई रेलवे लाइन पर जैसे ही मालगाड़ी का इंजन खानपुर फाटकों के पास पहुंचा, तभी अचानक जोरदार धमाका हो गया। धमाके के कारण रेलवे लाइन का करीब 12 फीट हिस्सा पूरी तरह उड़ गया।
इस धमाके में मालगाड़ी के लोको पायलट को भी चोटें आई हैं। घायल चालक को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया। दरअसल, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे प्रदेश में पंजाब पुलिस हाई अलर्ट पर है। इसी बीच आज सुबह सरहिंद के पास रेलवे पटरियों पर हुए धमाके के बाद पंजाब भर में जीआरपी पुलिस भी अलर्ट पर है।
इसे देखते हुए अमृतसर के रेलवे स्टेशन और रेलवे ट्रैक पर जीआरपी पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग की गई। इस मौके पर सीनियर इंस्पेक्टर हरदीप सिंह ने बताया कि 26 जनवरी को लेकर पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह चेकिंग सुबह से शाम तक लगातार जारी रहेगी और इसमें डॉग स्क्वायड टीमों की भी मदद ली जा रही है। उन्होंने कहा कि त्योहार को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है और हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है।