श्री मुक्तसर साहिबः नशा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 अलग-अलग मामलों में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हेरोइन, ड्रग मनी, हथियार और 4 कारें बरामद की है। आरोपियों की पहचान साहिल कुमार, राहुल, अमरजीत सिंह, जगदीश कुमार, भजन लाल, वैभव, अलफाज, शकील, सूरज सिंह और रमन उर्फ गोरा के रूप में हुई है, जबकि 11 आरोपी नाबालिग है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1.80 लाख नशीले कैप्सूल, 100 ग्राम हेरोइन, 32 बोर की एक पिस्तौल, एक कारतूस और 1.60 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है। वहीं नशा तस्करी में उपयोग की जा रही 4 कारें जब्त की गई हैं। अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार अधिकतर आरोपी जिला फाजिल्का के रहने वाले हैं। एसएसपी अभिमन्यु राणा ने बताया कि पुलिस टीम ने मुखबिर की पुख्ता सूचना पर मलोट- बठिंडा रोड से डबवाली रोड की ओर जाने वाले नए बाईपास पर नाकाबंदी की।
इस दौरान प्रतिबंधित दवाओं की अवैध सप्लाई में शामिल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में गिरफ्तार 8 आरोपियों के कब्जे से 1.80 लाख प्रेगाबालिन कैप्सूल, 1.60 लाख रुपये ड्रग मनी, तथा चार कारें—आल्टो (PB 01D 2377), वैगनR (PB 01F 1813), क्रेटा (DL 8CAS 2403) और एर्टिगा (PB 01D 6436) जब्त की हैं।
दूसरे मामले में थाना सिटी पुलिस ने एक व्यक्ति सूरज सिंह को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 32 बोर की पिस्तौल और एक कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार वह अवैध असलहे को लेकर किसी वारदात की तैयारी में था या नहीं, इसकी जांच जारी है।
तीसरे मामले में सीआईए स्टाफ ने एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दूसरे आरोपी की पहचान रमन उर्फ गोरा के रूप में हुई है, जिसके पास से 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना सदर मुक्तसर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।