अमृतसरः जिले में मिशन ‘चढ़दी कला’ के तहत विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने अजनाला और रमदास के बाढ़ प्रभावित इलाकों में रहने वाले पीड़ित परिवारों के लिए मानवता भरा प्रयास किया गया। इस मौके पर करीब 23 गाय बाढ़ पीड़ित परिवारों को दान दी गईं, ताकि प्रभावित परिवार फिर से अपने पैरों पर खड़े हो सकें। इस मौके हल्का संगठन के नेता राकेश हांडा ने कहा कि गाय देने का मतलब सिर्फ मदद नहीं, बल्कि परिवार को रोजगार देना है। उन्होंने कहा कि ये गाय साल भर दूध देंगे, जिससे परिवार अपना गुजारा कर सकेगा और उनके बच्चों की देखभाल भी हो सकेगी। इसके साथ ही विधायक इंदरबीर सिंह निज्जर ने दानी सज्जनों का धन्यवाद करते हुए कहा कि ये लोग अपनी ड्यूटी से ऊपर होकर समाज सेवा कर रहे हैं, जो काबिल-ए-तारीफ है।
उन्होंने बताया कि यह टीम अमृतसर में ग्राउंड लेकर गरीब और गांव के बच्चों को क्रिकेट सिखाने की योजना पर भी काम कर रही है, ताकि भविष्य में यहां से टीम इंडिया तक खिलाड़ियों पहुंच सकें। इस दौरान विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने बाढ़ के दौरान हुए भीषण दृश्यों को याद किया। उन्होंने बताया कि बाढ़ के समय कई बार जिंदगी और मौत के बीच फर्क करना मुश्किल हो गया था। उन्होंने एक मिसाल देते हुए कहा कि एक गर्भवती महिला, जिसका बच्चा होने वाला था, उसे तेज पानी में से सेना और प्रशासन की मदद से सुरक्षित निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बाद में उसने स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया।
धालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की नेतृत्व में सरकार ने बाढ़ पीड़ितों को अब तक 52 करोड़ रुपये से ज्यादा मुआवजा दिया है। गायों और भैंसो के नुकसान पर 40 हजार रुपये प्रति पशु की मदद दी गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे दानी सज्जन और सेवा भावना से काम करने वाले लोग ही समाज को आगे बढ़ाते हैं। इस दौरान जिन गरीब प्रभावित लोगों को गांव मिले। उन्होंने पंजाब सरकार का और विधायक कुलदीप धालीवाल का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि गांव मिलने से उनका रोजगार बढ़ेगा और बाढ़ की मार से उन्हें काफी नुकसान हुआ था और अब मिलने से उनका रोजगार थोड़ा बढ़ेगा।