होशियारपुरः पंजाब भर में आज सुबह से बारिश हो रही है। वहीं जिले में सुबह से हो रही तेज बारिश के बाद शहर जलमग्न हो गया है। वहीं अगर भंगी चौ की बात की जाए तो भंगी में पानी काफी मात्रा में आ गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हिमाचल में भी बीती रात से बारिश हो रही है, जिस कारण यह भंगी चौ इतनी भारी मात्रा में पानी आ गया। बता दें कि हुशियारपुर में आज बारिश के कारण मोहल्ले जलमग्न हो गए और लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया। लोग डब्बों और बाल्टियों के साथ पानी निकालते नजर आए।
भंगी चौ के पानी को देखते हुए मौके पर पहुंचे एसएचओ सिटी किरण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रात से हो रही बारिश के कारण भंगी चौ इस समय पूरा भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से लोगों से अपील है कि चौ के पास रहने वाले लोग पानी के बीच से गुजरने की कोशिश न करें। दूसरी ओर पौंग बांध से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण ब्यास नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
सतलुज नदी का जलस्तर भी बढ़ा है, जिससे गुरदासपुर, कपूरथला, होशियारपुर, अमृतसर और फिरोजपुर जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सुल्तानपुर लोधी और होशियारपुर के कई इलाके फिलहाल पानी में डूबे हुए हैं। मौसम विभाग ने 14 और 15 अगस्त को भी भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। इस अवधि में सावधानी बरतना आवश्यक है। वहीं आज पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, मोहाली और फतेहगढ़ साहिब में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। दूसरी ओर इन जिलों में 16 अगस्त तक बारिश जारी रहने की संभावना है, जिसके बाद मौसम शुष्क होगा और तापमान बढ़ेगा।