चंडीगढ़ः मौसम विभाग ने तेज बारिश की चेतावनी जारी करते अलर्ट जारी किया है। पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर में येलो अलर्ट जारी है। प्रदेश में 19 अगस्त तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है। मौसम विज्ञान के अनुसार आज व मंगलवार राज्य के तीन जिलों तक ही अलर्ट सीमित है। 18 अगस्त सोमवार, राज्य में अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं। इस दिन राज्य के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर और रूपनगर में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अन्य जिलों में भी अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं।
वहीं, बीते दिन कुछ जिलों में बारिश देखने को मिली। राज्य के अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को भी मिली। राज्य के औसत अधिकतम तापमान में 0.9 डिग्री की सामान्य वृद्धि देखने को मिली है, हालांकि ये सामान्य के करीब बना हुआ है। लेकिन कुछ जिलों में तापमान सामान्य से काफी अधिक बना हुआ है। अमृतसर का तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री अधिक 34.3 डिग्री, लुधियाना का तापमान 33.2 डिग्री, बठिंडा का 35.2 डिग्री दर्ज किया गया।
वहीं हिमाचल में बारिश के कारण इस समय होशियारपुर, पठानकोट, तरनतारन, कपूरथला और फाजिल्का के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि प्रशासन की तरफ से यहां सतर्कता बरती जा रही है। वहीं, हरिके मे ब्यास व सतलुज का संगम है। जहां पानी का जलस्तर बढ़ने से आसपास के गांवों में बाढ़ की स्थिति बन चुकी है। पट्टी क्षेत्र के गांव राम सिंह वाला के पास सतलुज नदी का धुंसी बांध टूट गया। जिसे भरने के लिए प्रशासन कोशिशों में जुटा हुआ है।