पठानकोटः बीती रात हुई बारिश के कारण पठानकोट के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। खड्डी नाले में जलस्तर अचानक बढ़ने से दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवक तेज बहाव में फंस गए। गनीमत रही कि दोनों की जान स्थानीय लोगों की सतर्कता से बच गई, हालांकि उनके वाहनें तेज बहाव की भेंट चढ़ गईं।
जानकारी के अनुसार, पहली घटना सोमवार देर रात की है जब एक युवक स्कूटर पर सवार होकर नाले को पार कर रहा था। पानी का बहाव इतना तेज था कि उसका संतुलन बिगड़ गया और वह स्कूटर समेत पानी में बहने लगा। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बिना देर किए युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन स्कूटर नाले में ही फंसा रह गया।
दूसरी घटना मंगलवार सुबह की है जब एक पुलिसकर्मी परेड ग्राउंड में 15 अगस्त की रिहर्सल के लिए जा रहा था। खड़ी नाले में पानी होने के बावजूद उसने पार करने की कोशिश की, लेकिन वह भी तेज बहाव में फंस गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए उसे बाहर निकाल लिया। हालांकि उसकी मोटरसाइकिल का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि प्रशासन को इस नाले में बार-बार पानी भरने की समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उनका कहना है कि यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो भविष्य में बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि खड़ी नाले पर उचित पुल या सुरक्षा उपाय किए जाएं ताकि लोगों की जान जोखिम में न पड़े। इसके साथ ही भारी बारिश के दौरान ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों में ट्रैफिक को रोका जाए और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं।