फिरोजपुरः पंजाब सरकार की युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के तहत फिरोजपुर पुलिस ने जिलेभर में कासो आपरेशन चलाया। जिसके तहत पुलिस ने भारी टीम के साथ घर-घर चेकिंग की और नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई की गई। एसएसपी भूपिंदर सिंह ने बताया कि इस सर्च ऑपरेशन में 470 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। जिले के 22 हॉटस्पॉट इलाकों में गहनता से तलाशी अभियान चलाया गया।
उन्होंने बताया कि कई संदिग्ध नशा तस्कर हिरासत में लिए गए हैं। नशे की सामग्री और चोरी के वाहन बरामद हुए हैं। पूछताछ और कानूनी कार्रवाई जारी है। एसएसपी ने कहा कि यह अभियान नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए चलाया जा रहा है और भविष्य में भी इसी तरह के ऑपरेशन जारी रहेंगे। आम जनता सहयोग करे, किसी भी नशा तस्करी की सूचना तुरंत पुलिस को दें।