मोगाः पंजाब को नशा ओर अपराध मुक्त करने के लिए पंजाब पुलिस दुवारा लगातार कासो आपरेशन चलाए जा रहे है। वहीं नशा में लिप्त तस्करों और आपराधिक मामलों को लेकर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई करके आरोपियों की गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी के चलते आज भारी पुलिस फोर्स के साथ एसपी ने बस स्टैंड में दबिश दी। जहां पुलिस द्वारा बस स्टैंड की बारीकी से जांच की गई।
यह कार्रवाई एसपी एच संदीप सिंह की अगुवाई में की गई। इस दौरान बस स्टैंड पर सभी आने जाने वाले यात्रियों की जांच की गई। मामले की जानकारी देते हुए एसपी एच संदीप सिंह ने बताया कि लगातार जिले में चेकिंग की जा रही है। इस दौरान आपराधिक मामलों में लिप्त आरोपियों को पकड़ कर जेलो में भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी चेकिंग लगातार आगे भी जारी रहेगी।