चंडीगढ़ः प्रताप सिंह बाजबा के पंजाब में 50 ग्रेनेड आने के बयान को लेकर आज पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनावाई हुई। जहां से प्रताप बाजवा को राहत मिली। उनकी गिरफ्तारी पर रोक बरकारर रहेगी। प्रताप बाजवा के वकील ने बताया कि कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई की तारीख 7 मई को तय की है। मामले में सरकार की जांच जारी रहेगी। वहीं कोर्ट ने आदेश दिए है कि अगर प्रताप बाजवा की गिरफ्तारी की जरूरत पड़ी तो उससे पहले कोर्ट को सूचित किया जाए।
गौरतलब है कि प्रताप बाजवा ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग करते हुए कोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगाते पंजाब पुलिस को जांच जारी रखने के भी निर्देश दिए थे। इस बीच विपक्ष के नेता को भी जांच में सहयोग करने को कहा गया है।