होशियारपुरः पंजाब में सरकार और पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार मुहिम चलाई जा रही है। इस दौरान जिले में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर सिंह ने कहा कि नशे से मुक्त करवाने के लिए लोगों के लिए नशा मुक्ति सेंटर भी खोले गए है, जहां उन्हें नशे से मुक्त करवाया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नशे को खत्म करने के लिए जिला प्रशासन व अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की गई।
वहीं उन्होंने पंजाब में बढ़ रहे कोरोना के केसों को लेकर कहा कि भले ही पंजाब में भी कोरोना के केस सामने आए रहे है, लेकिन इन बढ़ रहे केसो से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। इन केसो में मरीजों को घर में आइसोलेट किया जा रहा है और कुछ दिनों के बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव भी आ रही है।
सेहत मंत्री ने कहा कि पंजाब में कोरोना केसो को लेकर स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है। इस दौरान सरकारी अस्पताल में बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को लेकर सेहत मंत्री ने कहा कि यह सफेद हाथी है, इसलिए उन्हें बंद कर दिया गया है। वह पिछले समय की जरूरत थे। लेकिन अब हमें आगे बढ़ना है इनकी अब जरूरत नहीं है। इस दौरान अस्पताल में स्टाफ को लेकर कहा कि हमारे पास स्टाफ की कमी नहीं है। किसी हालत से निपटने के लिए हम तैयार हैं।