अमृतसर: पंजाब में नशे के खिलाफ मुहिम के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं डिप्टी कमिश्नर के निर्देश पर आज सिविल सर्जन द्वारा विभिन्न बाजारों में टीम भेजी गई। इस दौरान टीम ने विभिन्न बाजारों के खोखों में बिक रहे बैन प्रोडक्ट को लेकर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके चालान काटे गए। इस दौरान दुकानों पर नशीला पदार्थ ना बेचने की अपील की गई।
इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अमनदीप सिंह ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर और सिविल सर्जन अमृतसर के निर्देशों पर विभिन्न बीड़ी-सिगरेट के खोखों पर चेकिंग की गई। बैन प्रोडक्ट और बिना चेतावनी वाली सिगरेट के संबंध में दुकानदारों के चालान किए गए। इसके साथ ही 18 साल से कम उम्र के लिए वार्निंग बोर्ड ना लगाने के लिए चेतावनी दी गई। उन्होंने बताया कि यह मुहिम लगातार उच्च अधिकारियों और पंजाब सरकार के आदेश पर चलती रहेगी, जनता को हमारा सहयोग करना चाहिए।
