बठिंडा: त्यौहारों का सीजन चलने के कारण स्वास्थ्य विभाग काफी सतर्क हो गया है। विभाग द्वारा लगातार विभिन्न स्थानों पर बनी मिठाई की दुकानों पर छापेमारी कर उन्हें चेक किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने स्थानीय शहर के पावर हाउस के पास बने लाली स्वीट्स हाउस पर छापेमारी की, जहां कई खामियां पाई गईं। दुकान के अंदर साफ-सफाई का कोई प्रबंध नहीं था, मिठाइयां भी बिना ढके ही बाहर पड़ी हुई थीं, जहां मिठाई बनती है,
वहां मजदूर बिना सिर ढके ही मिठाई बना रहे थे। जब विभाग की टीम ने दुकान के अंदर छापेमारी की तो दुकान मालिक घबरा गया, उसने तुरंत ही दुकान में सफाई शुरू कर दी। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अमृतपाल सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि त्योहारों का सीजन होने के कारण स्वास्थ्य विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी विभाग रामपुरा शहर के गांव ढिपाली में मिठाई फैक्टरी को सील कर चुका है। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर मिठाई बन रही थी, वहां मजदूर बिना सिर ढके ही मिठाई बना रहे थे।
उन्होंने बताया कि अब तक विभाग ने शहर की लगभग 15 मिठाई दुकानों को चेक कर उनके सैंपल भरवाए हैं। उन्होंने कहा कि निरंतर स्वास्थ्य विभाग शहर में खाने-पीने की दुकानों पर जाकर जांच कर रहा है। उन्होंने कहा कि मिठाई बनाने के समय हर एक कारीगर का सिर जरूर ढका हो। यदि दुकानदार ने खामियों को दूर न किया तो फिर विभाग आकर कार्रवाई करेगा। उन्होंने मिठाई वाली दुकानों के मालिकों को चेतावनी दी कि मिठाई बनाने वाले स्थान और दुकान में सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए और कोई भी मिठाई बिना ढके न रखी जाए, उसे सही तरीके से ढक कर रखना चाहिए।