बठिंडाः गांव बुलाडे वाला में नकली नशा छुड़ाओ केंद्र का पर्दाफाश किया गया है। सेहत विभाग की टीम ने बठिंडा पुलिस की मदद से इस नकली नशा छुड़ाओ केंद्र पर रेड की। जहां से करीब 38 नौजवानों को मौके पर छुड़ाया गया। जिन्हें अब बठिंडा के सरकारी अस्पताल नशा छुड़ाओं केंद्र में भर्ती करवाया गया है।
सेहत विभाग के अधिकारी ने बताया कि उन्हें इस नशा केंद्र के बारे में शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद आज टीम बनाकर पुलिस की मदद से दबिश दी गई है। मौके पर जाकर जांच की तो पता चला कि गैर कानूनी ढंग के साथ यह नशा छुड़ाओ केंद्र चलाया जा रहा था। मामले की जांच की जा रही है। बनती कार्रवाई की जाएगी।