पटियालाः नाभा में हेड कांस्टेबल की हत्या और उसके भाई को घायल करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान अमनदीप सिंह के रूप में हुई है। वहीं घटना में मृतक का भाई घायल हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार अमनदीप सिंह नाभा की पुड्डा कॉलोनी का रहने वाला था और वह पटियाला सिविल लाइन थाने में हेड कांस्टेबल था।
अमनदीप सिंह को बाजार में लाठियों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया और उसके भाई नवदीप सिंह के सिर पर भी लाठी से वार किया गया, जो कि नाभा के सरकारी अस्पताल में इलाजाधीन है।
इस घटना के बाद परिवार बुरी तरह हताश है और पुलिस अब जांच में जुट गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हेड कांस्टेबल की हत्या क्यों की गई। नाभा की पूड्डा कॉलोनी का रहने वाला 6 फुट लंबा जवान पुलिस मुलाज़िम अमनदीप सिंह कल 26 जनवरी को परेड में जाना था।
