अमृतसरः दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने हाशिम गैंग के गुर्गे को अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रूबल सरदार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी देश छोड़कर भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस को जैसे ही आरोपी की एयरपोर्ट से देश छोड़कर भागने की सूचना मिली तो पुलिस ने एयरपोर्ट पर कर्मियों से संपर्क करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था और दिल्ली पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस के कहने पर उसे इमीग्रेशन चेकिंग के दौरान हिरासत में ले लिया गया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम वहां पहुंची और अब उसे दिल्ली वापिस ले जाने के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही है। दिल्ली पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा करेगी।