मोहाली: बरनाला से आम आदमी पार्टी के सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर के घर आज ख़ुशियों का माहौल है। दरअसल, मोहाली के एक निजी अस्पताल में मीत हेयर की धर्मपत्नी डॉ. गुरवीन कौर ने आज पुत्र को जन्म दिया। मिली जानकारी के अनुसार मां और नवजात दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। यह खबर सामने आने के बाद मीत हेयर के परिवार और समर्थकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
सोशल मीडिया पर भी सांसद मीत हेयर को बधाइयां देने वालों की कतार लगी हुई है। यह उल्लेखनीय है कि मीत हेयर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं और हाल ही हुई लोकसभा चुनावों में वह बरनाला (संगरूर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा) से बड़ी जीत दर्ज कर सांसद बने हैं। उनका विवाह पिछले साल नवंबर में डॉ. गुरवीन कौर से हुआ था।