ड्रग्स के खिलाफ शुरू की गई नई मुहिम
पठानकोट। आम आदमी पार्टी के इंचार्ज मनीष सिसोदिया पठानकोट पहुंचे। जहां, उन्होंने पठानकोट के प्राचीन श्री काली माता मंदिर में संगत के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। पूरे पंजाब के मंदिरों से शनिवार शाम 7 से 8 बजे तक हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपील की गई। वहीं, इस मौके पर ड्रग्स के खिलाफ एक नई मुहिम शुरू की गई। इस मुहिम की उद्देश्य नशा के दलदल में फंसे युवाओं को इस मुहिम से जोड़ा जाएगा।
राज्य सरकार की तरफ से एक नई मुहिम शुरू की गई, जिसका ऐलान आम आदमी पार्टी के पंजाब इंचार्ज मनीष सिसोदिया ने किया। जिसके बाद उन्होंने कहा कि पंजाब के युवा जो नशा के आदी हैं। पुलिस उसे इससे बाहर निकालने के लिए अपना काम कर रही है, मैं पंजाब के सभी मंदिरों से अपील करता हूं कि वे हर शनिवार शाम 7 से 8 बजे तक हनुमान चालीसा का पाठ पक्का करें और नशा के दलदल में फंसे युवाओं को इससे जोड़ें ताकि वे इस दलदल से बाहर आ सकें।
इस मौके पर उन्होंने पंजाब के अलग-अलग मुद्दों पर भी अपनी राय रखी। वहीं, जब इस बारे में आई संगत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कोशिशें तारीफ के काबिल हैं और इस कोशिश से युवा पीढ़ी को सीधा किया जा सकेगा।