मुक्तसर साहिबः मालेरकोट के जमील खेड़ी वाला में विकलांग जोड़े की किस्मत उस समय चमकी जब इस जोड़े ने 6 रुपये वाली लॉटरी डाली। अब इस 6 रुपए की लॉटरी से उनकी 2 लाख 20 हजार रुपए का ईनाम निकला। बताया गया कि पति-पत्नी दोनों ही 70 प्रतिशत विकलांग हैं। यह दोनों काफी गरीब हैं। इस जोड़े की 6 रुपए से लाखों की किस्मत अब जागी है।
इस मौके पर व्यक्ति ने कहा कि वह इन पैसों को अपने घर की मुरम्मत करवाएंगे और किसी जरूरतमंद की मदद करेंगे। इस मौके पर लॉटरी विक्रेता पंडित लॉटरी एजेंसी की तरफ से कहा गया कि ऐसे जरूरतमंद और विकलांग व्यक्ति की लॉटरी लगना काफी खुशी की बात है। क्योंकि ऐसे जरूरतमंद लोग होते हैं जिनके सिर पर छत भी नहीं होती, अब उनकी लॉटरी निकलना अच्छी बात है।